Blog

Sattrix IPO(Sattrix Information Security Limited) Details – cyber security solutions देती है ये कंपनी अपने कस्टमर को

Sattrix IPO – यह आईपीओ 21.78 करोड़ का फिक्स प्राइस इश्यू है। कंपनी बाजार में नए 18 लाख शेयर इश्यू करेगी । आईए जानते हैं इस कंपनी और आईपीओ के बारे में विस्तृत में-

Sattrix IPO

Sattrix Information Security Limited कंपनी के बारे में

कंपनी की स्थापना 2013 में हुई और कंपनी अपने कस्टमर के लिए साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है और उनकी जरूरत के अनुसार डेवलप भी करती है। कंपनी अपने क्लाइंट की जरूरत के अनुसार क्लाउड सिक्योरिटी या ऑन प्रेमिसेस डाटा सिक्योरिटी सॉल्यूशन डिजाइन करती है ।

Sattrix IPO

Sattrix IPO एक SME आईपीओ है, जिसमें निवेशक को न्यूनतम 1000 शेयर खरीदने होंगे जिनका मूल्य 1,21,000 रुपए होगा। ये आईपीओ बुधवार 5 जून 2024 को एप्लीकेशन के लिए खुलेगा और शुक्रवार 7 जून 2024 को इसमें एप्लीकेशन लगाने की आखिरी तारीख होगी।

Sattrix IPO

Sattrix IPO बुधवार 12 जून 2024 को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो जाएगा। इस आईपीओ से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण तारीख के निम्न है –

Sattrix IPOImportant Dates
IPO खुलने की तारीखबुधवार, 5 जून 2024
IPO बंद होने की तारीखशुक्रवार, 7 जून 2024
UPI मैंडेट पुष्टिकरण के लिए कट-ऑफ समय7 जून 2024 को शाम 5 बजे
आवंटन का आधारसोमवार, 10 जून 2024
रिफंड की शुरूआतमंगलवार, 11 जून 2024
डीमैट में शेयरों का क्रेडिटमंगलवार, 11 जून 2024
शेयर मार्लिकिट में लिस्स्टिंटिंग की तारीखबुधवार, 12 जून 2024

important dates related to IPO

Sattrix IPO Price Band & Lot Size,Issue size

Sattrix IPO के प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू ₹10 है , इस आईपीओ में कंपनी ने इसका प्राइस बैंड ₹121 प्रति शेयर रखा है। कंपनी अपने इस आईपीओ में कुल 1,800,000 शेयर इश्यू करेगी। इस इश्यू से कंपनी बाजार से  21.78  करोड़ रुपये जुटाएगी।

यहाँ खुदरा निवेशक के लिए एक लोट में 1000 शेयरों को रखा गया है जिसका मूल्य 1 लाख 21 हजार रुपए है वहीं NHI कैटेगरी के निवेशकों के लिए न्यूनतम 2 लोट यानी 2000 शेयरों को रखा गया है जिसके लिए उन्हें न्यूनतम 2 लाख 42000 रूपये का निवेश करना होगा।

Sattrix IPO ParticularsNumbers
Face Value of Per Share₹10 
Price Band Per Share₹121 प्रति शेयर
Number of Shares Per Lot1000 Shares
Total Number of share / Total Issue Size1,800,000 शेयर
Minimum Investment for Individual₹1,21,000

Sattrix IPO lot Size- इस आईपीओ में निवेशक न्यूनतम 1000 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। नीचे दी गई टेबल शेयरों और निवेश की राशि के संदर्भ में खुदरा निवेशकों और एचएनआई द्वारा न्यूनतम और अधिकतम निवेश को दर्शाती है।

Application TypeNumber of LotShares in LotAmount Required for Application
Retail (Min)
(सामान्य/खुदरा निवेशक)
11000₹1,21,000
Retail (Max)
(सामान्य/खुदरा निवेशक)
11000₹1,21,000
HNI (Min)
(High Net Worth Individual)
22000₹2,42,000

Sattrix IPO Day-wise IPO GMP

Sattrix IPO का जीएमपी ट्रेड अभी शुरू नहीं हुआ है, जैसे ही GMP के डाटा हमें मिलते हैं हम यहां अपडेट कर देंगे-

Sattrix IPO(Sattrix Information Security Limited) Details - cyber security solutions देती है ये कंपनी अपने कस्टमर को


👉 ये भी पढ़े –  AI से पैसे कैसे कमाए: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पैसे कमाने के आसान तरीके

Sattrix IPO Registrar

Sattrix Information Security Limited IPO का रजिस्ट्रार – बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (Bigshare Services Pvt Ltd) है ।

Sattrix Information Security Limited Contact Details

Sattrix Information Security Limited
28, Damubhai Colony,
Bhattha Paldi,
Ahmedabad – 380007

Phone: +91- 87358 25247
Email: cs@sattrix.com
Websitehttp://www.sattrix.com/

Registrar Address / Contact Details

Bigshare Services Pvt Ltd

1st Floor, Bharat Tin Works Building,
Opp. Vasant Oasis,Makwana Road,
Marol, Andheri(E), Mumbai – 400 059

Phone: +91-22-6263 8200
Email: ipo@bigshareonline.com
Websitehttps://ipo.bigshareonline.com/

Disclaimer

Trending Viral24 पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

इस पोस्ट में हमने Sattrix Information Security Limited  के आने वाले आईपीओ के बारे में जानकारी साझा की है, इस जानकारी का उपयोग करके आप इस आईपीओ में निवेश करने या ना करने का निर्णय ले सकते हैं।अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई है तो इस सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करें ,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button