Blog

Amazon Prime Annual Membership at only 249 जाने कैसे आप भी प्राइम मेम्बर बन सकते है सिर्फ 249 में –

Amazon Prime Annual Membership- अमेजन इंडिया ने अपने यूजर के लिए एक नया अमेज़न प्राइम शौपिंग एडिशन लांच किया है, आइये जानते है इस मेम्बरशिप प्लान के बारे में –

Amazon Prime Annual Membership

Amazon Prime Annual Membership

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन इंडिया का एक मेंबरशिप प्लान है जिसमें उसके कस्टमर को एक वार्षिक या मासिक प्लान पर कुछ सर्विसेज जैसे फ्री डिलीवरी, वन डे डिलीवरी, दो दिन में डिलीवरी, अमेजॉन प्राइम वीडियो, अमेजॉन प्राइम म्यूजिक इत्यादि सर्विस प्रोवाइड करती है जिसके लिए अमेजॉन कस्टमर से चार्ज करता है आईए जानते हैं अमेजॉन की नई प्राइम मेंबरशिप के बारे में।

कैसे बने ऐमजॉन प्राइम मेंबर? –
ऐमजॉन की प्राइम मेंबरशिप दो तरीके की होती है, मासिक और सालाना। आप चाहें तो महीने के 125 रुपये या सालाना 1499 रुपये दे सकते हैं। मेंबरशिप लेने का तरीका यह है-
1. सबसे पहले ऐमजॉन के प्राइम पेज पर जाएं।
2. फिर वहां मौजूद साइन-अप ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. फिर वहां मांगी जाने वाली जानकारी देकर पेमेंट कर दें।
अगर आप अपने प्लान को मासिक से सालाना या सालाना से मासिक करना चाहते हैं तो वह भी वहां से कर सकते हैं।

Amazon Prime Annual Membership का क्या फायदा होता है?
इसकी मदद से आपको तेज और फ्री डिलिवरी मिलती है। इतना ही नहीं इसकी मदद से आपको अनलिमिटिड विडियो स्ट्रीमिंग, विज्ञापन रहित संगीत सुनने की आजादी मिलती है। इतना ही नहीं कुछ ऐसे प्रॉडक्ट भी होते हैं, जिन्हें सिर्फ ऐमजॉन प्राइम के मेंबर ही खरीद सकते हैं।

Amazon Prime Shopping Edition

अमेजन ने भारत में अमेज़न प्राइम का एक स्पेशल एडिशन लेकर आया है जिसका नाम है – Amazon Prime Shopping Edition , अगर आप अमेज़न प्राइम का उपयोग सिर्फ शॉपिंग के लिए करते है तो आप इस प्लान को उपयोग कर अपने 1250 रूपये सालाना बचा सकते है ।

जहां अमेज़न प्राइम का वार्षिक प्लान 1499 रूपये का है, जिसमे अमेज़न कस्टमर को फ्री डिलीवरी, अमेज़न प्राइम विडियो और अमेज़न म्यूजिक का 1 साल का सब्सक्रिप्शन मिलता है, लेकिन कुछ लोग मेरे जैसे भी है जो अमेज़न प्राइम का ज़यादा उपयोग शॉपिंग और फ्री डिलीवरी सर्विस के लिए करते है ।

तो जिन यूजर को अमेज़न प्राइम में अमेज़न प्राइम विडियो और म्यूजिक उपयोग में नही लेते है , वे यूजर अमेज़न के इस नये सब्सक्रिप्शन प्लान को ले सकते है ।

Amazon Prime Shopping Edition Yearly Charges

अमेजॉन ने अपने नए शॉपिंग एडिशन प्राइम मेंबरशिप का प्लान मात्र 399 रूपये प्रति वर्ष रखा है, जहां नॉर्मल अमेजॉन प्राइम में आपको 1499 रुपए प्रति वर्ष चुकाने होते हैं वही इस प्लान में आपके ₹1100 की बचत हो रही है, इस बचत को आप और बढ़ा सकते हैं इसके लिए आपको अपने Phonepe Reward क्षेत्र में डिस्काउंट कोड देखना होगा इस डिस्काउंट कोड से आपको प्राइम मेंबरशिप पर अतिरिक्त 150 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा इस प्रकार आप या प्राइम मेंबरशिप मात्र 249 रूपये में 1 वर्ष के लिए ले सकते हैं।

ये भी पढ़े – AI से पैसे कैसे कमाए: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पैसे कमाने के आसान तरीके

Benefits of Amazon Prime Shopping Edition

  • तेज़ और फ्री डिलीवरी:
    • सीमित समय के लिए उसी दिन डिलीवरी (हर चीज़ पर नहीं)
    • 1 और 2 दिन की डिलीवरी कई चीज़ों पर
  • बड़ी सेल का पहले से एक्सेस: अमेज़न की सबसे बड़ी सेल में शामिल होने का पहले मौका
  • एक्सक्लूसिव डील्स और कूपन: सिर्फ प्राइम मेंबर्स के लिए छूट और कूपन
  • अतिरिक्त फायदे:
    • अमेज़न पे आईसीआईसी बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 5% कैशबैक (कुछ शर्तें लागू)
    • प्राइम शॉपिंग एडिशन के खास फैमिली ऑफर्स

ध्यान दें: इस प्लान में आपको प्राइम वीडियो, प्राइम म्यूजिक, ई-बुक्स और गेमिंग से जुड़े फायदे नहीं मिलेंगे।

Amazon Prime Annual Membership at only 249 जाने कैसे आप भी प्राइम मेम्बर बन सकते है सिर्फ 249 में -


ऊपर दिए गए स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं मैंने अपने लिए अमेजॉन प्राइम का शॉपिंग एडिशन मात्र 249 रुपए में लिया है, मेरे को यह ₹150 का कूपन Phonepe के ऊपर पैसे ट्रांसफर करने पर मिला, यह प्रमोशन कूपन आपको गूगल पर या और किसी प्लेटफार्म के जरिए भी मिल सकता है। तो इस प्रकार आप अमेजॉन प्राइम का सालाना सब्सक्रिप्शन मात्र 249 रुपए में ले सकते हैं।

आज के इस पोस्ट में हमने जाना अमेजॉन के नए प्राइम मेंबरशिप प्लान के बारे में। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button