Android 15 Top 10 Features जाने इन नए फीचर के बारे में जो आज से पहले नही थे मोजूद Android में –
Android 15 Top 10 Features -एंड्रॉयड 15 अपने बीटा वर्जन में लॉन्च हो चुका है इसके स्टेबल वर्जन को गूगल सितंबर 2024 या अक्टूबर 2024 में ऑफिशियल तौर पर रिलीज करेगी। आईए देखते हैं एंड्रॉयड के नए अवतार में हमको क्या नई पिक्चर और टेक्नोलॉजी मिलेगी-
गूगल अपना एंड्रॉयड का वर्जन हर वर्ष अपग्रेड करता है और बहुत सी नई टेक्नोलॉजी के साथ नए फीचर्स को नए वर्जन में इंट्रोड्यूस किया जाता है, एंड्रॉयड 15 के बीटा वर्जन में भी हमें बहुत से नए बदलाव देखने को मिलेंगे चलिए देखते हैं
Table of Contents
Android 15 Top 10 Features
- More Safe & Secure- एंड्राइड सिक्योरिटी के मामले में हर दिन अपने आप को पहले के मुकाबले सुरक्षित किए जा रहा है, एंड्रॉयड 15 अपडेट में गूगल ने सिक्योरिटी और प्राइवेसी पर खास ध्यान दिया है एंड्रॉयड 15 अपडेट के साथ यूजर को प्राइवेट स्टोरेज जैसे ऑप्शन देखने को मिलेगा । जिस प्रकार सैमसंग डिवाइसेज में SAMSUNG KNOX सिक्योरिटी फीचर मिलता है इस प्रकार का फीचर एंड्रॉयड 15 में सभी यूजर्स के लिए रोल आउट होने के लिए तैयार है।
- Camera Option-एंड्रॉयड 15 में आपको कैमरा से जुड़े बहुत सारे बदलाव देखने को मिलेंगे, गूगल ने कैमरा में मल्टीप्ल ऑप्शंस इंट्रोड्यूस किया है इसके साथ ही नए कंट्रोल्स फीचर्स भी एंड्रॉयड 15 के साथ देखने को मिलेंगे।
- Battery Health Improvement –नया एंड्रॉयड 15 वजन आपके फोन की बैटरी की हेल्थ को भी काफी इंप्रूव करेगा बताया जा रहा है एंड्रॉयड 15 अपडेट के साथ डिवाइसेज में लगभग 3 घंटे का बैटरी बैकअप अतिरिक्त मिलेगा।
- Low Power Mode –बैटरी सेवर का ऑप्शन आपको आजकल सभी मोबाइल में मिल जाता है इसी का इंप्रूव्ड वर्जन गूगल अपने नए एंड्रॉयड 15 में लेकर आ रहा है, जो फोन की बैटरी 5 से 10% पर हो जाती है तो यूजर चाहता है कि उसका फोन लंबे समय तक चले, इसके लिए गूगल Low Power Mode लेकर आ रहा है।
- SCREEN RECORDING– स्क्रीन रिकॉर्डिंग का फीचर आज के टाइम में सभी फोन में उपलब्ध है लेकिन स्क्रीन रिकॉर्डिंग करते समय सभी को एक समस्या यह आती है, की स्क्रीन रिकॉर्डिंग के टाइम अगर कोई नोटिफिकेशन आ जाता है तो वह भी उसमें रिकॉर्ड हो जाता है, गूगल अपने नए स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर में कुछ शानदार बदलाव लेकर आया है जैसे स्क्रीन के किसी खास भाग को ही रिकॉर्ड करना, किसी पार्टिकुलर ऐप को ही रिकॉर्ड करना इत्यादि। यानी अब आप बिना किसी नोटिफिकेशन की टेंशन के किसी स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते हैं।
- Archive apps- यह फीचर एप्पल डिवाइसेज में काफी पहले से मौजूद था, इस फीचर का उपयोग अब एंड्राइड यूजर भी कर पाएंगे इस फीचर के माध्यम से फोन के स्टोरेज के साथ-साथ उसकी परफॉर्मेंस के इंप्रूव होने और बैटरी लाइफ में सुधर देखने को मिलेगा। Archive apps के माध्यम से उन ऐप को स्लीप मोड में भेज दिया जाता है जिनका यूजर ने काफी समय से उपयोग में नहीं लिया है लेकिन जैसे ही यूजर होने पर क्लिक करता है तो वह पहले की तरह चलने लगता है, इससे उसे अप के बैकग्राउंड में चलने और ज्यादा स्टोरेज लेने की समस्या का समाधान हो जाएगा।
- Theft Protection – एंड्रॉयड 15 में गूगल एंटी थेफ्ट प्रोटक्शन टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है जिसमें कि AI का उपयोग किया जाएगा, यह टेक्नोलॉजी किस प्रकार काम करेगी यह तो समय ही बताएगा, लेकिन अगर यह टेक्नोलॉजी से एंड्रॉयड फोन के चोरी होने की समस्या का समाधान होता है तो यह एक बहुत बड़ा फीचर साबित होगा।
- Circle to Search Feature – सैमसंग के हाई एंड डिवाइस में आने वाले सर्किल टू सर्च फीचर को एंड्रॉयड 15 में इंट्रोड्यूस किया गया है, अब यूजर कैमरा का उपयोग करते हुए सीधा उससे किसी भी इमेज या उसके किसी भाग को इंटरनेट पर डायरेक्ट सर्च कर सकता है।
- Webcam Mode – वर्तमान समय में सभी मोबाइल डिवाइसेज का कैमरा काफी शानदार पिक्चर क्वालिटी के साथ आता है लेकिन अगर किसी लैपटॉप के कैमरे की बात की जाए तो आज भी उसकी क्वालिटी 10 साल पहले के लैपटॉप के कैमरे के जैसी ही है इसी समस्या का समाधान गूगल अपने एंड्रॉयड 15 में लेकर आ रहा है। अब आप अपने फोन के कैमरा को बिना किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की मदद के सीधे Webcam Mode के जरिए फोन के कैमरा को उपयोग में ले सकते हैं।
- AI integration – गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से इतना प्रभावित हुआ है कि मैं अपने हर प्रोडक्ट में AI का उपयोग करने वाला है, गूगल अपने जीमेल, गूगल फोटोज, गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स, गूगल शीट इत्यादि सभी में AI का उपयोग करेगा।
ये भी पढ़े – Google Photos News गूगल ने किया मुफ्त ये फीचर जिसके लिए पहले चुकाने पड़ते थे पैसे ! जाने इन फीचर के बारे में
Android 15 Top 10 Features के अलावा गूगल अपने अपने इस अपडेट के साथ सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर भी रोल आउट करेगा, हालांकि इस फीचर को कम करने के लिए हार्डवेयर की रिक्वायरमेंट होगी लेकिन सॉफ्टवेयर तौर पर यह फीचर आने से भविष्य में सभी डिवाइस में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर देखने को मिल सकता है।
Android 15 का Code Name क्या है ?
Vanilla Ice Cream
Android 15 के बीता वर्जन किस किस फ़ोन के लिए उपलब्ध है ?
Android Devices,Pixel 6Pixel 6 Pro, Pixel 6a, Pixel 7, Pixel 7 Pro, Pixel,7a, Pixel Tablet, Pixel Fold, Pixel 8, Pixel 8 Pro, Pixel 8a
Android 15 का रिलीज़ होगा ?
ऑफिसियल स्टेबल वर्जन अगस्त / सितम्बर 2024 में रिलीज किये जाने की संबावना है ।